
काबुल में स्कूल के पास भीषण धमाके में अबतक 50 लोगों की मौत, 100 अन्य घायल
ABP News
इस हमले की अब तक किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है. तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि केवल इस्लामिक स्टेट समूह इस जघन्य अपराध के लिए जिम्मेदार होगा. मुजाहिद ने अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसियों की इस्लामिक स्टेट से साठगांठ का आरोप लगाया. हालांकि, अपने दावे के समर्थन में कोई सबूत नहीं दिया.
काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के शिया बहुल पश्चिमी हिस्से में शनिवार को एक स्कूल के पास हुए बम धमाके में अबतक कम से 50 लोगों की मौत हो गई. जिनमें कई युवा छात्र शामिल हैं. इसके अलावा 100 अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं. ये अपडेट जानकारी अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के हवाले से सामने आई है. अफगान सरकार ने तालिबान ने नागरिकों को निशाना बनाकर किए गए हमले की निंदा की है और इसमें अपना हाथ होने से इनकार किया है. आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक अरियान ने बताया कि शिया बहुल दस्त-ए-बारची इलाके में स्थित सैयद अल-शाहदा स्कूल के नजदीक हुए धमाके के स्थान से एंबुलेंस के जरिए घायलों को निकाला गया. अधिकारियों ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जतायी है.More Related News