
काबुल में मौजूद सभी भारतीय सुरक्षित, जल्द पहुंचेंगे एयरपोर्ट: रिपोर्ट
The Quint
Taliban: काबुल एयरपोर्ट पर हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. Things at Kabul Airport are becoming uncontrollable.
अफगानिस्तान में काबुल एयरपोर्ट पर तालिबान द्वारा करीब 150 लोगों को अपने साथ ले जाने की खबर सामने आई थी, जिनमें बड़ी संख्या में भारतीयों के होने की बात भी कही जा रही थी. अब न्यूज एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया है कि काबुल में सभी भारतीय सुरक्षित हैं. उन्हें लंच उपलब्ध करवाया गया है और अब एयरपोर्ट के लिए रवाना किया जा रहा है. इससे पहले तालिबान के प्रवक्ता अहमदुल्ला वसीक ने लोगों को ले जाने संबंधी रिपोर्ट का खंडन किया है. उन्होंने अफगान मीडिया के एक सदस्य से इसपर बात की है.कई अफगान मीडिया आउटलेट्स ने रिपोर्ट दी है कि काबुल से निकासी की प्रतीक्षा कर रहे लोगों का तालिबान द्वारा अपहरण किया गया है. इनमें भारतीय नागरिक भी बताए जा रहे हैं. इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.काबुल हवाईअड्डे तक पहुंचने की कोशिश कर रहे अफगानों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सैन्य कर्मियों ने शुक्रवार को आंसू गैस छोड़ी. द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. यह घटनाक्रम ऐसे समय पर सामने आया, जब एक दिन पहले ही पेंटागन ने कहा था कि साइट पर व्यवस्था बहाल की जा रही है और अफगानिस्तान से निकासी उड़ानों में तेजी आएगी.ADVERTISEMENTएक वरिष्ठ पश्चिमी अधिकारी के अनुसार, भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सैनिकों ने हवा में गोलियां भी चलाईं. यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि सैनिक अमेरिकी थे या नहीं. हवाई अड्डे पर अफगान, ब्रिटिश और अन्य पश्चिमी देशों के सैनिक भी तैनात हैं.ADVERTISEMENTPublished: 21 Aug 2021, 12:59 PM IST...More Related News