
काबुल पर तालिबान के कब्ज़े के बाद महिलाओं की तस्वीरों पर भी गिरी गाज़, स्प्रे करके 'छिपाई' जा रहीं फोटो
NDTV India
तालिबानी लड़ाकों की जैसे ही काबुल में एंटी हुई है, इन स्टोर्स में से एक ने अपनी आउटडोर वाल की पुताई शुरू कर दी है जिसमें महिला को दुल्हन की ड्रेस में मुस्कुराते हुए दिखाया गया था. जब तालिबान के फाइटर्स सड़क पर गन लेकर पेट्रोलिंग कर रहे थे, इसी दौरान एक अन्य बंद सैलून के पास की दीवार पर महिला मॉडल्स के चित्र को ब्लैक स्प्रे प्रेंट से छुपा कर दिया गया.
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद राजधानी काबुल के आसपास स्टोरफ्रंट पर महिलाओं के चित्रों को या तो कवर कर दिया गया है या इन तस्वीरों का स्प्रे करके 'छुपाया' जा रहा है. इसे एक तरह से तालिबान के अफगानिस्तान पर नियंत्रण के बाद आने वाले बदलाव का संकेत माना जा सकता है. अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद से तालिबान लगातार अफगानिस्तान पर अपनी पकड़ मजबूत करता जा रहा था. वह लगातार कई प्रांतों पर कब्जा करता जा रहा था, रविवार रात को इस आतंकी संगठन के लड़ाकों ने राजधानी काबुल को भी अपने नियंत्रण में कर लिया. अफगानिस्तान पर तालिबान के नियंत्रण के बाद लोगों में खौफ का माहौल है. अफगानियों को भय सता रहा है कि तालिबान के पिछले राज की तरह इस बार भी लोगों खासकर महिलाओं के साथ 'कठोर' व्यवहार किया जाएगा.More Related News