काबुल धमाके में बेकसूर लोगों की मौत से पूरी दुनिया में गुस्सा, जानें धामकों पर किसने क्या कहा?
ABP News
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने हमले को बर्बर करार देते हुए कहा कि लोगों के निकालने के अभियान तेजी से जारी रखने की जरूरत है. भारत ने भी मानवता के कातिलों की कड़े शब्दों में निंदा की है.
काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में कल रात को काबुल हवाई अड्डे के पास दो आत्मघाती हमलावरों और बंदूकधारियों द्वारा भीड़ पर किए गए हमले में कम से कम 72 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य के घायल होने की खबर है. इस हमले की जिम्मेदारी ISIS खोरासान ने ली है. काबुल में अमेरिका के रेस्क्यू ऑपरेशन को एक बड़ा झटका लगा है. ISIS आतंकियों के फिदायीन हमले में 12 अमेरिकी सैनिकों समेत 70 से ज्यादा लोगों की जान कल चली गई. राष्ट्रपति बाइडन ने चेतावनी दी है, कि उन्हें छेड़ने वालों को वो अब छोड़ेंगे नहीं. काबुल में हुए हमले की गूंज दुनिया के कोने कोने में सुनाई दी. धमाके में बेकसूर लोगों की मौत से दुनिया सदमे और गुस्से में है. क्योंकि ये सिर्फ अफगानी नागरिकों और अमेरिकी सैनिकों पर हमला नहीं बल्कि पूरी मानवता पर चोट है. जो बाइडेन बोले- हम तुम्हें माफ नहीं करेंगे, हम तुम्हें नहीं भूलेंगेइस हमले पर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, ''इस हमले को अंजाम देने वालों के साथ-साथ अमेरिका को नुकसान पहुंचाने की इच्छा रखने वाले कोई भी व्यक्ति ये जान ले कि हम तुम्हे माफ नहीं करेंगे. हम तुम्हे नहीं भूलेंगे. हम तुम्हे मार गिराएंगे, तुम्हे भुगतान करना ही होगा. हम अपने और अपने लोगों के हितों की रक्षा करेंगे." अमेरिका ने इसी तरह आईएस के मुखिया बगदादी को भी मौत के घाट उतारा था. अब एक बार फिर अमेरिका पूरी ताकत से आतंकियों पर कहर बनकर टूटने का एलान कर रहा है.More Related News