काबुल ड्रोन हमले में आम नागरिकों की मौत पर अमेरिकी सेना का जवाब- 'चल रही जांच'
The Quint
Kabul Drone Attack| अमेरिकी सेना ने ये साफ कर दिया है कि, अफगानिस्तान में यूएस का मिलिट्री ऑपरेशन जारी रहेगा, तालिबान का कब्जा, आईएस कर सकता है हमला, The self-defence strike successfully hit the target near Kabul airport US Army Maj
अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद एक बड़ा आतंकी हमला हुआ, जिसमें करीब 100 लोगों के साथ 13 अमेरिकी जवान भी मारे गए. अब अमेरिका आतंकियों से इसका बदला ले रहा है. लेकिन एक ड्रोन हमले को लेकर अमेरिका अब फिर से आलोचनाओं से घिर गया है. यूएस मिलिट्री ने 30 अगस्त को आतंकियों पर एक ड्रोन स्ट्राइक की, लेकिन बताया गया कि इसमें 10 निर्दोष लोगों की जान गई, जिसमें बच्चे भी शामिल हैं. अब अमेरिका की तरफ से इन हमलों को लेकर सफाई दी गई है. अमेरिका ने किया साफ, मिलिट्री ऑपरेशन रहेगा जारीअमेरिकी सेना के मेजर जनरल विलियम हैंक टेलर ने ये साफ कर दिया है कि, अफगानिस्तान में यूएस का मिलिट्री ऑपरेशन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि, हमारा पहला फोकस उन जवानों की सुरक्षा पर है, जो अब तक काबुल में मौजूद हैं. रविवार को अमेरिकी मिलिट्री ने एक वाहन पर एयर स्ट्राइक की, जिसमें ISIS-K से संबंधित लोग थे.अब काबुल में हुई जिस एयर स्ट्राइक में 10 निर्दोष लोगों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है, उसे लेकर अमेरिकी सेना ने कहा कि, हमें आम नागरिकों के मारे जाने की जानकारी है, हम ऐसी सभी रिपोर्ट्स को काफी गंभीरता से ले रहे हैं और हम लगातार हालात की समीक्षा कर रहे हैं.ADVERTISEMENTविस्फोटकों से भरे वाहन को उड़ायाइसके अलावा काबुल एयरपोर्ट पर रॉकेट से हुए हमलों को लेकर टेलर ने कहा कि, हमने काबुल एयरपोर्ट के पास सेल्फ डिफेंस स्ट्राइक में टारगेट को सफतापूर्वक हिट किया. इसके अलावा हमने जिस वाहन को सेल्फ डिफेंस में टारगेट किया, उसमें हुए धमाके से ये पता चलता है कि वो विस्फोटकों से भरा हुआ था.बता दें कि पेंटागन ने काबुल एयरपोर्ट जैसे ही दूसरे बड़े हमले का अलर्ट जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि आतंकवादी एक बार फिर किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. अमेरिका की तरफ से बताया गया है कि ऐसी सभी खुफिया जानकारी पूरी तरह सच पर आधारित है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News