काबुल गुरुद्वारे में हथियारबंद लड़ाकों के घुसने पर सुखबीर सिंह बादल ने जताई आपत्ति, बोले- सरकार मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाए
ABP News
Taliban Fighters in Kabul Gurudwara: तालिबान (Taliban Fighters) के लड़ाकों के काबुल स्थित गुरुद्वारे में हथियारों के साथ घुसने पर शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कड़ी आपत्ति जताई है.
Taliban Fighters in Kabul Gurudwara: तालिबान (Taliban Fighters) के लड़ाकों के काबुल स्थित गुरुद्वारे (Kabul Gurudwara) में हथियारों के साथ घुसने पर शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने भारत सरकार को इस मामले को अंतरराष्ट्रीय मंच पर ले जाने को कहा है.
सुखबीर सिंह बादल ने कहा,'' मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं. भारत सरकार को इस मामले को अंतरराष्ट्रीय मंच पर ले जाना चाहिए कि सिखों और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हमला किया जा रहा है. तालिबान को मान्यता देने की बात चल रही है. अफगानिस्तान एक ऐसा देश है जहां अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं, तालिबान को मान्यता नहीं दी जानी चाहिए. उन पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाया जाए.''