
काबुल के स्कूल में हुए बम धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़कर 50 हुई, भारत ने हमले की कड़ी निंदा की
ABP News
शनिवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक गर्ल स्कूल में बम धमाका हुआ जिसमें 50 से ज्यादा की मौत हो गई. अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक, इस हमले में घायलों की संख्या 100 के पार हो गई है.
काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी में गर्ल स्कूल में किए गए भीषण बम धमाके में मृतक संख्या बढ़कर 50 हो गई है. गृह मंत्रालय ने बताया कि मरने वालों में अधिकतर 11 से 15 साल की लड़कियां हैं. पीड़ित परिजनों ने रविवार को अपने प्रियजनों को सुपुर्दे खाक कर दिया. भारत ने इस हमले की निंदा की है. विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि भारत इस हमले की कड़ी निंदा करता है. बयान में कहा गया कि भारत हमेशा से अफगानिस्तान के युवाओं की शिक्षा का समर्थन किया है और इसे आगे भी जारी रखेगा. भारत ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और आतंकवाद को खत्म करने का आह्वान किया.More Related News