'काबुल के कसाई' ने भारत को दी नसीहत
BBC
'काबुल का कसाई' कहे जाने वाले अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री गुलबुद्दीन हिकमतयार ने कहा है कि भारत को अपने देश के मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए.
एक समय में 'काबुल का कसाई' कहे जाने वाले अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री गुलबुद्दीन हिकमतयार ने कहा है कि भारत को अफ़ग़ानिस्तान के भविष्य को लेकर बयान जारी करने के बजाय अपने देश के मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए. अफ़ग़ानिस्तान के दूसरे बड़े चरमपंथी गुट हिज़्ब-ए-इस्लामी के नेता ने रविवार को काबुल में पाकिस्तानी पत्रकारों से बात करते हुए ये टिप्पणी की और कहा कि भारत को अफ़ग़ानिस्तान की संप्रभुता का सम्मान करना चाहिए. पाकिस्तान की समाचार एजेंसी एपीपी के अनुसार हिकमतयार ने साथ ही कहा कि भारत सरकार को अफ़ग़ानिस्तान की ज़मीन से कश्मीर की लड़ाई नहीं लड़नी चाहिए. रिपोर्ट: टीम बीबीसी आवाज़: विशाल शुक्ला वीडियो एडिटिंग: दीपक जसरोटिया (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News