
काबुल की बजाय अब दोहा में होगी हामिद करजईऔर तालिबान के बीच बातचीत, मिलीजुली सरकार के लिए कोशिश पूर्व राष्ट्रपति
ABP News
ABP News ने पहले हीं यह रिपोर्ट किया था कि ये तीनों नेता काबुल पहुंच रहे तालिबानी नेताओं से बात करेंगे.
काबुल: राजधानी काबुल में तालिबान नेतृत्व और हामिद करज़ई, डा अब्दुल्ला और गुलबदीन हेकमतियार के बीच होने वाली बातचीत अब काबुल के बजाय दोहा में होगी. इसके लिए तीनों अफगानी नेता काबुल से दोहा पहुंच रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोहा में चल रही बातचीत की वजह से तालिबानी नेता मुल्ला बरादर काबुल नहीं पहुंचे जिसके बाद हामिद करज़ई, डा अब्दुल्ला और हेकमतियार ने दोहा जाने का फैसला किया. ABP News ने पहले हीं यह रिपोर्ट किया था कि ये तीनों नेता काबुल पहुंच रहे तालिबानी नेताओं से बात करेंगे.More Related News