![काबुल की परिस्थिति पर नजर, फंसे हुए भारतीयों की करेंगे मदद: जयशंकर](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2021-08%2Fc69dcf7b-7dac-448d-a81b-16f5508d2f4d%2Fthequint_2021_01_0868a70c_51ab_426c_8fd7_059e5dbcf359_Screenshot_2021_01_13_at_9_06_50_AM.jpg?w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
काबुल की परिस्थिति पर नजर, फंसे हुए भारतीयों की करेंगे मदद: जयशंकर
The Quint
india afghanistan: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि वो 'काबुल की परिस्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं, भारत लौटना चाह रहे लोगों की परेशानी समझते हैं.", india monitoring kabul situation jaishankar promises to help stranded indians in afghanistan
अफगानिस्तान (Afghanistan) में मानवीय संकट बढ़ रहा है. तालिबान (Taliban) के कब्जे और अमेरिकी सेना की वापसी के बीच भारत समेत कई देशों के नागरिक काबुल में फंसे हुए हैं. भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने कहा है कि वो 'काबुल की परिस्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं.' जयशंकर ने कहा, "वो भारत लौटना चाह रहे लोगों की परेशानी समझते हैं."जयशंकर ने 16 अगस्त को एक ट्वीट में लिखा, "एयरपोर्ट ऑपरेशन्स सबसे बड़ी चुनौती है. इस संबंध में सहयोगियों के साथ बातचीत चल रही है."जयशंकर ने कहा कि काबुल की स्थिति को लेकर ये जरूरी है कि भारत सरकार को वहां मौजूदा भारतीयों के बारे में सही जानकारी हो. उन्होंने विदेश मंत्रालय के स्पेशल अफगानिस्तान सेल के कॉन्टेक्ट्स भी बताए. जयशंकर ने कहा, "हम काबुल में सिख और हिंदू समुदाय के नेताओं के लगातार संपर्क में हैं. उनकी देखभाल पर हमारा ध्यान प्राथमिकता से रहेगा." विदेश मंत्री का ये बयान 16 अगस्त को विदेश मंत्रालय के बयान पर जोर देता है.इसके बाद विदेश मंत्री ने ट्विटर पर बताया कि अफगानिस्तान में हो रहे घटनाक्रम पर उन्होंने अमेरिकी विदेश सचिव एंटनी ब्लिंकेन से बातचीत की है और काबुल में एयरपोर्ट ऑपरेशन्स शुरू करने पर जोर दिया.ADVERTISEMENTविदेश मंत्रालय ने क्या कहा था?विदेश मंत्रालय ने 16 अगस्त को कहा कि अफगानिस्तान छोड़ने के इच्छुक लोगों को भारत वापस लाने की सुविधा देगा. मंत्रालय ने ये भी कहा कि भारत उन अफगानों के लिए भी खड़ा है जो आपसी विकास को बढ़ावा देने में भागीदार रहे हैं.विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने अफगानिस्तान में मौजूदा स्थिति पर टिप्पणी करते हुए कहा, "पिछले कुछ दिनों में काबुल में सुरक्षा की स्थिति काफी खराब हो गई है. हम भी तेजी से बदल रहे हैं." उन्होंने कहा कि सरकार अफगानिस्तान में सभी घटनाक्रमों पर करीब से नजर रखे हुए है.बागची ने कहा, "हम उस देश में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए समय-समय पर सलाह जारी करते रहे हैं, जिसमें उनकी तत्काल भारत वापसी का आह्वान भी शामिल है."अफगान सिख और हिंदू समुदायों के बारे में उन्होंने कहा, "हम अफगान सिख और हिंदू समुदायों के प्रतिनिधियों के साथ लगातार संपर्क में हैं. हम अफगानिस्तान छोड़ने की इच्छा रखने वालों की भारत वापसी की सुविधा देंगे.&q...More Related News