![काबुल एयरपोर्ट में हुए ब्लास्ट को लेकर दिल रोया राशिद खान का, बोले- कृपया अफगान को मारना बंद करें..](https://c.ndtvimg.com/2021-08/4ur4tu0o_rashid-khan-instagram_625x300_21_August_21.jpg)
काबुल एयरपोर्ट में हुए ब्लास्ट को लेकर दिल रोया राशिद खान का, बोले- कृपया अफगान को मारना बंद करें..
NDTV India
राशिद खान (Rashid Khan) ने ट्वीट किया है और अपनी निराशा जाहिर की है. राशिद ने ट्वीट में कुछ ऐसा लिखा है जिससे यकीनन उनकी निराशा जाहिर होती है
अफगानिस्तान (Afghanistan) में गुरुवार को काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport Blasts) के समीप दो आत्मघाती विस्फोट में कई लोगों की जान गई है. अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि वे चिंतित हैं कि दोहरे विस्फोटों के बाद एयरपोर्ट पर और हमले हो सकते हैं. अफगानिस्तान में तनाव को लेकर क्रिकेटर राशिद खान (Rashid Khan) ने ट्वीट किया है और अपनी निराशा जाहिर की है. राशिद ने ट्वीट में कुछ ऐसा लिखा है जिससे यकीनन उनकी निराशा जाहिर होती है. राशिद ने लिखा है, "काबुल में फिर से खून बह रहा है, कृपया अफगान को मारना बंद करें". राशिद के इस ट्वीट कर लोग रिएक्ट कर रहे हैं. इस समय राशिद इंग्लैंड में हैं और टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट खेल रहे हैं. टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट खेलने के बाद अफगानिस्तान का यह क्रिकेटर आईपीएल (IPL 2021) खेलने के लिए यूएई जाएगा.More Related News