![काबुल एयरपोर्ट ब्लास्ट की जिम्मेदारी लेनेवाला ISIS-K क्या है? तालिबान से क्या है नाता?](https://c.ndtvimg.com/2021-08/c2suj8k_afghanistan-generic-afp-650_625x300_18_August_21.jpg)
काबुल एयरपोर्ट ब्लास्ट की जिम्मेदारी लेनेवाला ISIS-K क्या है? तालिबान से क्या है नाता?
NDTV India
ISIS-K और तालिबान के बीच कट्टर दुश्मनी का रिश्ता है. पिछले ही हफ्ते तालिबान ने ISIS-K के एक कमांडर, जिसे जेल में बंद रखा गया था, को काबुल में ढेर कर दिया है. इस समूह के बारे में कहा जाता है कि यह तालिबान की तरह कट्टरपंथी नहीं है. दोनों विद्रोही समूह अफगानिस्तान में इलाके को कब्जा करने के दौरान कई बार आपस में भिड़ चुके हैं.
अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) में एयरपोर्ट के पास गुरुवार को हुए आत्मघाती डबल धमाकों की जिम्मेदारी आतंकी संगठन ISIS-K ने ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन धमाकों में 60 लोगों और कम से कम 13 अमेरिकी सैनिकों की मौत हुई है, जबकि 150 लोग जख्मी हुए हैं.More Related News