![काबुल एयरपोर्ट पर 150 भारतीय सुरक्षित, तालिबानियों ने पासपोर्ट चेक करने के बाद छोड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/19/76b717defda0fca4fd934633651e6819_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
काबुल एयरपोर्ट पर 150 भारतीय सुरक्षित, तालिबानियों ने पासपोर्ट चेक करने के बाद छोड़ा
ABP News
तालिबान ने सभी 150 भारतीय लोगों को छोड़ दिया है और सभी भारतीय सुरक्षित हैं. इनको ले जाने वाले लोगों ने उनके पासपोर्ट की जांच-पड़ताल के बाद इन्हें छोड़ दिया.
काबुलः अफगानिस्तान में काबुल एयरपोर्ट से 150 भारतीय नागरिकों को तालिबानियों द्वारा ले जाने की खबरे आई थीं. अब जानकारी सामने आई है कि कि तालिबान ने इन सभी लोगों को छोड़ दिया है. सूत्रों के मुताबिक सभी भारतीय सुरक्षित हैं और इनको ले जाने वाले लोगों ने उनके पासपोर्ट की जांच-पड़ताल की है. इसके बाद इन्हें छोड़ दिया गया. इससे पहले भारतीयों को लेकर तालिबानियों ने दावा किया था कि सभी लोगों को एयरपोर्ट के अंदर ले जाया गया है. तालिबानियों सभी लोगों के सुरक्षित होने का दावा करते हुए अपहरण की बातों से इनकार किया था.More Related News