
काबुल एयरपोर्ट पर हुए ब्लास्ट में कई अमेरिकी सैनिकों की मौत: पेंटागन
NDTV India
युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में काबुल एयरपोर्ट पर हुए दो धमाकों ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है. हमलों में कई मासूमों की मौत हुई है. काबुल एयरपोर्ट पर मौजूद लोग लंबे वक्त से अफगानिस्तान को छोड़ने की उम्मीद में वहां इंतजार कर रहे थे.
पेंटागन ने एक बयान में कहा कि काबुल हवाईअड्डे पर गुरुवार को हुए विस्फोटों में कई अमेरिकी सैनिक मारे गए और कई अन्य घायल हो गए. प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा, "हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि काबुल हवाई अड्डे पर आज के हमले में कई अमेरिकी सेवा सदस्य मारे गए." "कई अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है," उन्होंने इसे "जघन्य हमला" कहा.More Related News