![काबुल एयरपोर्ट पर हमले की साजिश नाकाम, अमेरिकी ड्रोन ने बारूद से भरी कार को धमाके से उड़ाया](https://c.ndtvimg.com/2021-08/tmt6k2b8_us-strike-kabul_625x300_29_August_21.jpg)
काबुल एयरपोर्ट पर हमले की साजिश नाकाम, अमेरिकी ड्रोन ने बारूद से भरी कार को धमाके से उड़ाया
NDTV India
तालिबान (Taliban spokesman) ने भी इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि काबुल एयरपोर्ट की ओर आत्मघाती हमला करने की ओर बढ़ रही एक कार को नष्ट कर दिया गया. यह संभवतः दूसरा आत्मघाती हमला था.
अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद काबुल एय़रपोर्ट पर हमले की एक और साजिश को सतर्कता के साथ नाकाम कर दिया गया है. अमेरिकी ड्रोन (US Drone Strike) ने काबुल एय़रपोर्ट की ओर बढ़ रही विस्फोटक से भरी एक कार को निशाना बनाया और धमाके के साथ इसे उड़ा दिया, इससे बड़ा खूनखराबा टल गया. तालिबान (Taliban spokesman) ने भी इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि काबुल एयरपोर्ट की ओर आत्मघाती हमला करने की ओर बढ़ रही एक कार को नष्ट कर दिया गया. यह संभवतः दूसरा आत्मघाती हमला था.More Related News