काबुल एयरपोर्ट पर हमला करने वाले ISIS-K के रडार पर भारतः खुफिया सूत्र
NDTV India
Kabul Airport Blast: अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद कल काबुल एयरपोर्ट पर हुए बम धमाके ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है. इस हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकी संगठन ISIS-K से भारत को भी खतरा है.
युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में काबुल एयरपोर्ट पर गुरुवार को हुए घातक बम विस्फोटों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट खुरासान (ISIS-K) ने ली है. भारतीय खुफिया समुदाय के सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि इस्लामिक स्टेट खुरासान की भारत पर टेढ़ी नजर है. नाम उजागर ना करने की शर्त पर सरकारी सूत्रों कहा कि अफगानिस्तान में एक ठोस पैर जमाने के बाद इस्लामिक स्टेट खुरासान, जिसे IS-K या ISIS-K के रूप में भी जाना जाता है, "जिहाद को मध्य एशिया और बाद में भारत में फैलाने" के फिराक में है.More Related News