काबुल एयरपोर्ट पर हमला करने वाले इस्लामिक स्टेट ख़ुरासान कौन हैं?
BBC
ताज़ा हमले में दर्जनों लोगों की जान लेने वाले इस संगठन का इस्लामिक स्टेट के क्या नाता है और तालिबान के साथ इसके रिश्ते कैसे हैं. इस समूह का मक़सद क्या है.
'आईएसआईएस-के' या इसे और विस्तार से कहें तो 'इस्लामिक स्टेट ख़ुरासान प्रॉविंस' (आईएसकेपी) ख़ुद को 'इस्लामिक स्टेट' कहने वाले चरमपंथी संगठन का क्षेत्रीय सहयोगी है. ये अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान में सक्रिय है. अफ़ग़ानिस्तान के सभी जिहादी चरमपंथी संगठनों में ये सबसे ज़्यादा ख़तरनाक और हिंसक माना जाता है. इराक़ और सीरिया में जब 'इस्लामिक स्टेट' अपने चरम पर था तो जनवरी, 2015 में आईएसकेपी की स्थापना हुई थी. ये तब की बात है जब अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने 'इस्लामिक स्टेट' के स्वघोषित ख़िलाफ़त को शिकस्त नहीं दी थी. ये संगठन अफ़ग़ान और पाकिस्तानी दोनों ही जिहादियों की भर्ती करता है.More Related News