
काबुल एयरपोर्ट पर धमाकों में ISIS खुरासान का हाथ, खुफिया सूत्रों से भारत को मिली जानकारी
NDTV India
काबुल हवाई अड्डे पर हुए बम धमाकों की जिम्मेदारी फिलहाल किसी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन काबुल से आ रही शुरुआती जानकारी में इस्लामिक स्टेट खुरासान- आईएसआई-के (ISIS-K) की भूमिका सामने आ रही है.
अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट पर गुरुवार शाम को हुए दो बम धमाकों (Kabul Blasts) में आईएसआईएस खुरासान का हाथ होने का संदेह जताया जा रहा है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इन धमाकों में कम से कम से 40 लोगों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की खबर है. सरकारी सूत्रों का कहना है कि काबुल हवाई अड्डे पर हुए बम धमाकों की जिम्मेदारी फिलहाल किसी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन काबुल से आ रही शुरुआती जानकारी में इस्लामिक स्टेट खुरासान- आईएसआई-के (ISIS-K) की भूमिका सामने आ रही है.More Related News