काबुल एयरपोर्ट के हालात देख पेंटागन में बैठे अमेरिकी सैन्य अधिकारी कड़वा घूंट पीकर रह गए
NDTV India
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए वीडियो में काबुल में दहशत और भय का माहौल दिख रहा है. अमेरिकी सैन्य विमान के बगल में दौड़ती भीड़ वाला वीडियो भी इसमें शामिल है, लोग विमान के साथ ऐसे भागते दिख रहे हैं, जैसे भीड़ चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही हो.
पेंटागन के गलियारों में सोमवार को उदासी का माहौल था, जहां अमेरिकी सैन्यकर्मियों ने काबुल हवाईअड्डे पर असहाय नागरिकों और अराजकता को देखा. साथ ही अमेरिका के सहयोगी रहे अफगानों को निकालने में बाइडेन प्रशासन की धीमी गति की भी निजी तौर पर आलोचना की. पिछले दो महीने से तालिबान के खतरे में अपने जीवन को बचाने की प्रतीक्षा करते इन लोगों को लेकर कुछ ने तो विदेश विभाग की भी आलोचना की, जिनके पास पूर्व दुभाषियों और अमेरिकी सैनिकों के सहायक स्टाफ और उनके परिवारों को वीजा देने का एकमात्र अधिकार है.More Related News