
काबुल एयरपोर्ट की जिम्मेदारी लेने के लिए कतर ने रखी 'शर्त'
NDTV India
तालिबान के सत्ता में लौटने के साथ ही अफगानिस्तान में दो दशक का अमेरिकी हस्तक्षेप काबुल से खत्म हो गया है.
कतर ने मंगलवार को चेतावनी दी कि वह तालिबान सहित सभी शामिल लोगों के साथ संचालन के बारे में "स्पष्ट" समझौतों के बिना काबुल एयरपोर्ट की जिम्मेदारी नहीं लेगा. पिछले महीने अमेरिकी सेना की वापसी के बाद दोहा अफगानिस्तान में एक प्रमुख मध्यस्थ बना है, हजारों विदेशियों और अफगानों को निकालने में मदद की है. विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी ने कहा, 'हम चाहते हैं कि यह सुनिश्चित हो कि हर चीज पर स्पष्टता हो, वरना हम एयरपोर्ट की जिम्मेदारी नहीं ले पाएंगे.'
More Related News