कान फ़िल्म फ़ेस्टिवल के दौरान जब अचानक एक महिला ने कपड़े उतार दिए
BBC
ये वीडियो कान फ़िल्म फे़स्टिवल से आया है जहां एक महिला गाउन उतारकर विरोध प्रदर्शन करने लगी.
ये वीडियो कान फ़िल्म फे़स्टिवल से आया है जहां एक महिला अचनाक अपना गाउन उतारकर विरोध प्रदर्शन करने लगी.
महिला ने अपने कपड़े उतारे और लोगों के बीच आ गई. महिला ने शरीर पर लाल रंग पेंट कर रखा था. वो ‘हमारा बलात्कार बंद करो’ के नारे लगा रही थी.
महिला ने शरीर पर यूक्रेन का झंडा भी पेंट कर रखा था. बाद में सुरक्षाकर्मियों ने महिला को वहां से हटाया. रूसी सैनिकों पर यूक्रेन में महिलाओं से बलात्कार के आरोप लगे हैं. हालांकि, रूस इन आरोपों से इनकार करता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
More Related News