![कानून मंत्री किरण रिजिजू 29 अक्टूबर को करेंगे जम्मू-कश्मीर का दौरा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2016/12/07074709/kiren-rijiju.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
कानून मंत्री किरण रिजिजू 29 अक्टूबर को करेंगे जम्मू-कश्मीर का दौरा
ABP News
Kiren Rijiju: केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरण रिजिजू 29 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर जाएंगे, यह देखने के लिए जो सीमावर्ती क्षेत्र में हैं उन्हें कानूनी सहायता कैसे उपलब्ध कराई जा रही है.
Kiren Rijiju: केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरण रिजिजू 29 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे. उन्होंने बाताया कि वे जम्मू-कश्मीर यह देखने के लिए जाएंगे कि जो सीमावर्ती क्षेत्र में हैं उन्हें कानूनी सहायता कैसे उपलब्ध कराई जा रही है. वहीं, बॉम्बे हाई कोर्ट के औरंगाबाद बेंच के एनेक्सी भवन के उद्घाटन के दौरान केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि न्यायपालिका को न सिर्फ पूरी तरह से समर्थन दिया जा रहा है, बल्कि उसे मजबूत बनाने के लिए जगह भी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि हमारे लोकतंत्र को सफल बनाने के लिए न्यायपालिका का मजबूत होना बहुत आवश्यक है.
इससे पहले कानून मंत्री ने सुप्रीम कोर्ट परिसर में स्थित सेंट्रल एजेंसी सेक्शन का दौरा किया था. उन्होंने ट्वीट कर बताया, "सुप्रीम कोर्ट परिसर में केंद्रीय एजेंसी सेक्शन का दौरा किया. ये विभिन्न मंत्रालयों और एजेंसियों के कानूनी दस्तावेज हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के डिजिटल इंडिया के दृष्टिकोण के अनुरूप हम अनावश्यक फाइलों को हटा देंगे और कागज रहित कार्य संस्कृति सुनिश्चित करने के लिए सभी रिकॉर्डों को डिजिटाइज करेंगे."