![कानून मंत्री का अकाउंट ब्लॉक करने को लेकर ट्विटर ने दिया जवाब](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2020-01%2F51177d93-4b1f-4afc-b64a-ce378de2674d%2FEOKfx3nU8AAO8Es.png?rect=0%2C0%2C608%2C319&w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
कानून मंत्री का अकाउंट ब्लॉक करने को लेकर ट्विटर ने दिया जवाब
The Quint
twitter reaction: IT मंत्री रविशंकर प्रसाद के ट्विटर ब्लॉक करने वाले मामले पर ट्विटर, twitter locked ravishankar prasad account company reaction Spokesperson
ट्विटर ने भारत के कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के अकाउंट को कुछ देर के लिए सस्पेंड करने को लेकर अब सफाई दी है. ट्विटर ने बताया है कि डीएमसीए के नोटिस के बाद रविशंकर प्रसाद के ट्विटर अकाउंट को कुछ देर तक के लिए बंद किया गया था. साथ ही जिस ट्वीट को लेकर शिकायत मिली थी, उसे भी हटा दिया गया.कॉपीराइट पॉलिसी के तहत कार्रवाईरविशंकर प्रसाद के ट्विटर अकाउंट को बंद करने को लेकर ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा कि, हमने अपनी कॉपीराइट पॉलिसी के तहत जो कार्रवाई होती है, वही की. जब भी हमें किसी कॉपीराइट का अधिकार रखने वाले व्यक्ति की शिकायत मिलती है तो हम उसका जवाब देते हैं. कॉपीराइट के केस में आरोपी ट्विटर अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई की जाती है, साथ ही ट्वीट को हटा दिया जाता है.ADVERTISEMENTरविशंकर प्रसाद ने दी थी जानकारीइससे पहले रविशंकर प्रसाद ने अपने एक ट्वीट में बताया था कि ट्विटर ने उनका अकाउंट करीब 1 घंटे तक ब्लॉक रखा. इसे लेकर उन्हें ट्विटर की तरफ से बताया गया कि उन्होंने कॉपीराइट नियमों का उल्लंघन किया है. कानून मंत्री ने अपने ट्वीट की कुछ क्लिप भी शेयर कीं.प्रसाद ने ट्विटर को लेकर अपनी इस शिकायत के बाद कहा कि, “ट्विटर की कार्रवाई इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी रूल्स, 2021 के नियम 4(8) का खुला उल्लंघन है. मेरे एकाउंट को एक्सेस करने से मुझे रोकने से पहले मुझे नोटिस देने में वे नाकाम रहे हैं.”(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 25 Jun 2021, 7:15 PM IST...More Related News