
"कानून बना रहे हैं या पापड़ी चाट?": TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने केंद्र पर साधा निशाना
NDTV India
Monsoon Session News : ब्रायन ने ट्वीट कर कहा, संसद के मानसून सत्र के पहले 10 दिनों में मोदी-शाह बेहद जल्दबाजी में दिख रहे हैं. 12 विधेयकों को पारित कराया गया है. यानी हर सात मिनट से भी कम के औसत समय में एक बिल पारित कराया जा रहा है.
संसद के मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session ) में हंगामे के बीच बिल पारित कराए जाने से नाराज डेरेक ओ ब्रायन (Derek O'Brien) ने यह तीखी प्रतिक्रिया दी. वर्ष 2019 में इसी तरह ट्रिपल तलाक कानून पारित कराए जाने पर उन्होंने कहा था कि क्या हम पिज्जा डिलिवर कर रहे हैं.डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि सरकार संसद में बेहद जल्दबाजी में बिल पारित करा रही है. औसतन 7 मिनट में कम समय में एक विधेयक पारित कराया जा रहा है. तंज कसते हुए टीएमसी के राज्यसभा सांसद ने कहा कि क्या हम पापड़ी चाट बना रहे हैं.More Related News