
कानपुर: BSF जवान पर अंधाधुंध फायरिंग कर फरार हुए बाइक सवार बदमाश, हालत गंभीर
ABP News
कानपुर में बाइक सवार बदमाशों ने बीएसएफ जवान पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. गोलीबारी में जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है. पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है.
Firing in Kanpur: यूपी के कानपुर जिले में बदमाश बेखौफ नजर आ रहे हैं. बदमाशों ने एक बार फिर खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है. कानपुर देहात में बाइक सवार बदमाशों ने बीएसएफ के जवान पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी. गोलीबारी में बीएसएफ का जवान बुरी तरह जख्मी हो गया है. घायल जवान का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हड़कंप मचा देने वाला ये मामला कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र का है. जहां निजी काम से घर लौट रहे बीएसएफ के जवान पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. सरेराह हुई इस घटना से इलाकाई लोगों में दहशत का माहौल बन गया है. बताया जा रहा है कि बीएसएफ जवान शैलेंद्र सिंह छुट्टी पर घर आया था. शैलेंद्र सिकंदा थाना इलाके के ही रहने वाले हैं. शैलेंद्र बीएसएफ में सिपाही पद पर तैनात हैं.More Related News