
कानपुर: हैलट अस्पताल ने कबूली कोरोना से 42 और मरीजों की मौत, पोर्टल पर अपलोड की जानकारी
ABP News
कानपुर स्थित हैलट अस्पताल ने कोरोना से 42 मरीजों की मौत के सच को आखिरकार कबूल कर लिया है. अस्पताल प्रशासन की तरफ से पोर्टल पर इसकी जानकारी अपलोड कर दी गई है.
कानपुर. हैलट अस्पताल ने आखिरकार कोरोना से 42 और मरीजों की मौत की बात कबूल कर ली है. अभी तक हैलट अस्पताल मौत के आंकड़ों को छिपा रहा था. हालांकि, अब हैलट ने खुद कोरोना से 42 मरीजों की मौत की बात स्वीकार कर ली है. हैलट ने अपने पोर्टल पर खुद इन मौतों को अपडेट किया है. हालांकि, इनमें से एक भी मरीज की मौत सोमवार को नहीं हुई, लेकिन शाम को पोर्टल पर 42 लोगों की मौत की जानकारी अपलोड कर दी गई. अस्पताल की तरफ से ये भी नहीं बताया गया कि मरीजों की मौत किस वजह से हुई है. हालांकि, विरोध के बाद अस्पताल ने पुरानी मौत के आंकड़े जारी किए हैं. किश्तों में मौत के आंकड़ों को अपडेट करने पर अस्पताल प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं.More Related News