
कानपुर: हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर, हिरासत से छुड़ाकर ले गए थे समर्थक
ABP News
कानपुर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह को गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि, कुछ लोग उसे पुलिस हिरासत से छुड़ाकर ले गए. मनोज सिंह के खिलाफ 27 केस चल रहे हैं.
कानपुर. हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. नौबस्ता इलाके में पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया था. हालांकि, उसके समर्थक उसे छुड़ाकर ले गए थे. हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह पर 25 हजार रुपये का इनाम है. उसके खिलाफ 27 मुकदमें चल रहे हैं. पुलिस हिरासत से छुड़ाकर ले गए थे समर्थकबता दें कि मनोज सिंह नौबस्ता इलाके के उस्मानपुर में बीजेपी के जिला मंत्री नारायण सिंह भदौरिया की बर्थडे पार्टी में पहुंचा था. मनोज सिंह की भनक लगते ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और अपने साथ ले जाने लगी. इस बात की जानकारी जैसे ही बीजेपी नेता नारायण सिंह को लगी तो वो अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और पुलिस टीम को घेर लिया और मनोज को ले जाने का विरोध करने लगे. इस दौरान पुलिस और बीजेपी नेता और उसके समर्थकों के बीच भिड़ंत हो गई. वहीं, कुछ लोगों ने जीप पर बैठे बदमाश को भगा दिया. वहीं पुलिस देखती रह गई.More Related News