कानपुर हादसा: तलाब में डूबी ट्रैक्टर-ट्रॉली, मच गई चीख पुकार... और मौत के मुंह में समा गए 11 बच्चों समेत 27 श्रद्धालु
AajTak
कानपुर में हुए सड़क हादसे में 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. श्रद्धालू जिस ट्रैक्टर ट्रॉली से चंद्रिका देवी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे वो अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई जिससे कई लोग ट्रॉली के नीचे आ गए. कई घायलों की हालत गंभीर है.
कानपुर में हुए भयावह सड़क हादसे में कई परिवारों की खुशियां चंद मिनटों में मातम में बदल गईं. फतेहपुर के चंद्रिका देवी मंदिर के दर्शन कर खुशी-खुशी घर लौट रहे कई परिवार के लोग मौत के मुंह में समा गए. ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से हुए हादसे में अब तक 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई जिसके बाद उसमें सवार ज्यादातर लोग उसके नीचे दब गए. इस हादसे में मरने वालों में 11 महिलाएं शामिल हैं जबकि 11 बच्चे भी इस हादसे की भेंट चढ़ गए. वहीं चार गंभीर रूप से घायल बच्चों को कानपुर रेफर किया गया है.
50 से ज्यादा घायल
बता दें कि यह घटना कानपुर के घाटमपुर इलाके में हुई है. ये लोग चंद्रिका देवी के दर्शन करके लौट रहे थे. इस घटना में 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी सूचना है.
जैसे ही इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को मिली, अधिकारियों ने तुरंत वहां पहुंचकर राहत का काम शुरू कर दिया. घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.
घटना को लेकर कानपुर जोन के एडीजी भानु भास्कर ने कहा कि अभी कुछ कहना मुश्किल है, जांच रिपोर्ट के बाद भी हम कुछ कह पाएंगे.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग के तीन सक्रिय सदस्य गिरफ्तार हुए हैं. इनमें से दो आरोपी पहले से ही बिंदापुर थाने में दर्ज हनी ट्रैप मामले में वांछित थे. पुलिस ने इनके पास से फर्जी आईडी कार्ड, दिल्ली पुलिस की वर्दी और अन्य सामान बरामद किया है.