
कानपुर मेडिकल कॉलेज में जारी है आरोप प्रत्यारोप का दौर, एक पत्र ने खोली व्यवस्थाओं की पोल
ABP News
कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. डॉ नेहा अग्रवाल का एक पत्र सामने आ गया है जिसके बाद उनपर की गई कार्रवाई को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं.
Kanpur Medical College: कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में ऐसा लगता है कि सब कुछ ठीक नहीं चल रहा. बाल रोग विभाग में वेंटिलेटर को लेकर शुरू हुआ पत्र लीक मामला थम नहीं रहा है. वेंटिलेटर को खराब बताने वाली डॉक्टर नेहा को हटाए जाने के बाद वो पत्र भी अब सामने आया है जिसमें डॉ नेहा अग्रवाल (जो पीआईसीयू इंचार्ज थी) ने वेंटिलेटर के खराब होने की बात अपने उच्च अधिकारियों को बताई थी. हालांकि, इस पूरे मामले में कोई भी बयान देने से बच रहा है. आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी हैजीएसवीएम कानपुर मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध हैलट अस्पताल के बाल रोग विभाग में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. PICU इंचार्ज डॉ नेहा अग्रवाल का इस बीच एक पत्र सामने आ गया है जिसके बाद उनपर की गई कार्रवाई को लेकर सवाल उठ खड़े हुए हैं. जो चिट्ठी सामने आई है उसमें अस्पताल की व्यवस्थाओं की पोल खोली गई है. बाल रोग विभाग के विभागाध्यक्ष को लिखे गए इस पत्र में ये बताया गया है कि विभाग में 5 वेंटिलेटर हैं. इनमे केवल एक ही चालू हालात में है. जो एक सही है उसका भी नॉब खराब है. इसका मतलब कुल 5 में सही तरीके से कोई भी वेंटिलेटर काम नहीं कर रहा है.More Related News