कानपुर में मुस्लिम शख्स की पिटाई केस में अल्पसंख्यक आयोग ने लिया संज्ञान, पूछे सात सवाल
NDTV India
आयोग की तरफ से निदेशक ए धनलक्ष्मी ने कानपुर पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है और सात सवालों के जवाब मांगे हैं. धनलक्ष्मी ने लिखा है कि आयोग के उपाध्यक्ष ने मीडिया में आई खबरों पर स्वत: संज्ञान लिया है. आयोग ने पीड़ित शख्स की बच्ची की मानसिक दशा पर भी रिपोर्ट तलब किया है.
उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) की एक बस्ती में मुस्लिम शख्स के साथ हुई मारपीट और जबरन धार्मिक नारे लगवाने के मामले में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने संज्ञान लिया है और कानपुर पुलिस कमिशनर को नोटिस जारी किया है. नोटिस में पूछा गया है कि आरोपियों के ख़िलाफ़ क्या कार्रवाई हुई है? आयोग ने उन पुलिसकर्मियों पर की गई कार्रवाई का भी डिटेल्स मांगा है जो मुस्लिम शख्स के साथ होने वाली मारपीट के समय तमाशा देख रहे थे.More Related News