कानपुर में पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार का किया भंडाफोड़, चार आरोपी गिरफ्तार
ABP News
क्राइम ब्रांच और कानपुर पुलिस ने ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो अवैध तरीके से शराब बना रहा था. शराब प्रदेश के कई हिस्सों में सप्लाई की जा रही थी.
kanpur Illegal liquor Factory Busted: कानपुर में पुलिस ने फैक्ट्री की आड़ में चल रहे अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ कर दिया है. पनकी थाना क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में अवैध शराब का कारोबार चल रहा था. पुलिस ने यहां पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद की है. पुलिस को मौके से बड़े पैमाने पर शराब की शीशी, ढक्कन पर और क्यूआर कोड भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है और अन्य लोगों की तलाश जारी है. खास बात ये है कि यहां पर तैयार की जा रही शराब प्रदेश के कई हिस्सों में सप्लाई की जा रही थी. चार आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच और कानपुर पुलिस ने ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो अवैध तरीके से शराब बना रहा था. पुलिस की मानें तो 4 आरोपियों के गिरोह ने अवैध शराब सप्लाई में पिछले कई रिकॉर्ड तोड़ डाले. ढाई साल से काम कर रहे इस गिरोह ने शहर और आसपास के जिलों में करीब डेढ़ करोड़ से अधिक शराब की सप्लाई कर दी. क्राइम ब्रांच ने नौबस्ता बर्रा और पनकी पुलिस की मदद से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके कुछ और साथियों के बारे में पुलिस को सूचना मिली है, जिनकी तलाश जारी है.More Related News