![कानपुर में नाली और सड़क के विवाद में धर्म परिवर्तन कैसे आ गया?- ग्राउंड रिपोर्ट](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/133F1/production/_119933887_6f45e75a-2ec7-47cf-8e96-d80ce9712b84.jpg)
कानपुर में नाली और सड़क के विवाद में धर्म परिवर्तन कैसे आ गया?- ग्राउंड रिपोर्ट
BBC
कानपुर में एक परिवार ने जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. क्या है पूरा मामला?
कानपुर में बर्रा थाने से कुछ ही दूरी पर काफ़ी बड़ा चौराहा है- चौधरी रामगोपाल चौराहा. चौराहे के एक ओर जा रही सड़क के किनारे क़रीब एक किलोमीटर तक झुग्गी बस्ती है. इसकी शुरुआत में ही बस्ती के अंदर जाने पर दाहिनी ओर अफ़सार अहमद का घर है जिनकी बुधवार को बजरंग दल के कुछ लोगों ने पिटाई कर दी थी. पिटाई के आरोप में गुरुवार रात तीन लोगों को गिरफ़्तार किया गया था लेकिन रात में ही उन सभी को थाने से ज़मानत भी मिल गई. अगले दिन यानी शुक्रवार को तीन अन्य लोग पकड़े गए. अफ़सार अहमद ई रिक्शा चलाते हैं और उनका इन विवादों से कोई वास्ता नहीं था लेकिन उन्हें इस वजह से पकड़ लिया गया क्योंकि वो उन लोगों के रिश्तेदार हैं जिनके ख़िलाफ़ रानी गौतम ने शिकायत दर्ज कराई थी. अफ़सार अहमद बताते हैं, "बजरंग दल के लोग जब बस्ती में आ रहे थे तो उसी समय मैं रिक्शे के सवारियों को उतारने के बाद घर की ओर आ रहा था. तभी रानी गौतम ने उन लोगों को बताया कि मैं सलमान-सद्दाम का चाचा हूं. उनमें से कुछ लोग बिना कुछ पूछे मुझे मारने लगे. हेलमेट से भी मारा. मेरे घर के बाहर बरावफ़ात के मौक़े पर लगा हरा झंडा उखाड़ दिया और उसे जला दिया गया. मारते हुए मुझे चौराहे की ओर ले गए जहां पुलिस वालों ने बड़ी मुश्किल से मुझे बचाया."More Related News