कानपुर: फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
ABP News
कानपुर के नौबस्ता इलाके में पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने कॉल सेंटर से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Fake International Call Centre busted: यूपी के कानपुर जिले में पुलिस ने इंटरनेशनल फेक कॉल सेंटर चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने नौबस्ता इलाके में छापेमारी कर दो आरोपियों को धर दबोचा है. आरोपियों पर फर्जी तरीके से इंटरनेशनल कॉल सेंटर चलाने का आरोप है. ये कार्रवाई क्राइम ब्रांच की टीम ने की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि नौबस्ता इलाके के एक मकान में फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा है, जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने यहां छापेमारी की. क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त डीसीपी दीपक भूकर ने इस मामले का खुलासा किया है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी अमेरिकी नागरिकों को होम और पर्सनल लोन के बहाने ठगते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो लाख अमेरिकी नागरिकों का डाटा बरामद किया है."More Related News