![कानपुर: पुलिस ने सुलझाई होजरी व्यापारी की हत्या की गुत्थी, कॉल डिटेल से खुला राज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/22/afe862b5e153d6ab594622f7e034f61b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
कानपुर: पुलिस ने सुलझाई होजरी व्यापारी की हत्या की गुत्थी, कॉल डिटेल से खुला राज
ABP News
कानपुर पुलिस ने होजरी व्यापारी की हत्या के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.
Kanpur News: कानपुर पुलिस ने होजरी व्यापारी की हत्या की गुत्थी सुलझा दी है. पुलिस ने 40 घंटे के भीतर ही व्यापारी की हत्या का खुलासा करने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक, व्यापारी की हत्या तंत्र-मंत्र के चक्कर में उसके दोस्तों ने ही कर दी थी. दरअसल, होजरी व्यापारी पत्नी के अवैध संबधों के शक में तांत्रिकों के चक्कर में फंस गया था. तांत्रिक के दोस्तों ने व्यापारी से तंत्र-मंत्र करवाने के नाम पर काफी पैसा ठग लिया था. तंत्र-मंत्र का कोई असर ना होने पर व्यापारी और दोस्तों के बीच विवाद हुआ. जिसके बाद दोस्तों ने हमीरपुर के जंगल में ले जाकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि बीती 13 अगस्त को फजलगंज थाना क्षेत्र के दर्शनपुरवा का रहने वाला होजरी व्यापारी नीरज दीक्षित घर से कहीं चला गया था. अगले दिन परिजनों ने उनकी गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई. 17 अगस्त को नीरज का शव जनपद हमीरपुर के थाना कुरारा के जंगल में सड़ी हालत में पड़ा मिला. पुलिस नीरज की हत्या की तफ्तीश में जुट गई.More Related News