कानपुर पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, बोले- जन्मस्थली परौंख लेकिन कर्मस्थली पुखरायां, पुरानी यादें हो गईं ताजा
ABP News
राष्ट्रपति रमानाथ कोविंद रविवार को अपनी कर्मस्थली कानपुर देहात के पुखरायां पहुंचे. अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने कहा कि यहां आकर पुरानी यादें ताजा हो गईं. उन्होंने कहा कि मेरी जन्मस्थली परौंख लेकिन कर्मस्थली पुखरायां है, मैं इसे कभी नहीं भूल सकता.
लखनऊ: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को अपनी कर्मस्थली कानपुर देहात के पुखरायां पहुंचे. राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी सविता कोविंद और बेटी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में शामिल हुए. पुखरायां में मुख्य कार्यक्रम से पहले राष्ट्रपति ने अपने कुछ खास पुराने परिचितों, दोस्तों से मुलाकात की. वहीं, कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति अपने पुराने दोस्त सतीश मिश्रा का हालचाल लेने उनके आवास पहुंचे. राष्ट्रपति ने पुखरायां में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण भी किया. राष्ट्रपति करीब साढ़े तीन घंटे पुखरायां में रुके. पुरानी यादें ताजा हो गईंअपने संबोधन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि यहां आकर पुरानी यादें ताजा हो गईं. 30 साल पहले 1991 में एक राजनीतिक दल ने घाटमपुर से लोकसभा चुनाव लड़ाया तो पहली बार यहां आकर लोगों से मिला. वैसा सम्मान, आत्मीयता जीवन में पहली बार देखा था. राष्ट्रपति ने कहा कि मेरा कार्य क्षेत्र, केंद्र बिंदु हमेशा पुखरायां रहा, राष्ट्रपति भवन पहुंचने पर भी. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री ने मुझसे राष्ट्रपति भवन में शिष्टाचार भेंट की. मुझे यहां के कार्यक्रम का याद दिलाया तो मैंने कहा की लोग बात रहे कभी वहां गर्मी अधिक होगी तो कभी बरसात होगी. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पानी बरसेगा तो बरसेगा, हमें चलना है तो हम चलेंगे. जन्मस्थली परौंख लेकिन कर्मस्थली पुखरायां हैराष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री से प्रेरणा मिली और यहां आए. जब यहां आना था तो रेल मंत्री ने रेल मार्ग से जाने का निवेदन किया. पुखरायां एक व्यापारिक केंद्र भी है. मैं खुद देखना भी चाहता था रेलमार्ग. मैंने देखा कि पिछले कुछ साल में रेलवे ने बहुत प्रगति की है. 2014 के बाद अब रेल यात्रा की है. मेरी जन्मस्थली परौंख लेकिन कर्मस्थली पुखरायां है, मैं इसे कभी नहीं भूल सकता. यहां के लोगों के सुख दुख में साथ रहना अच्छा लगता है.More Related News