
कानपुर: दक्षिणपंथी समूहों ने दो चर्चों को निशाना बनाया, ‘अवैध धर्मांतरण’ के आरोप में दो गिरफ़्तार
The Wire
कानपुर के चकेरी में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने दो चर्चों पर 'जबरन धर्मांतरण' का आरोप लगाया है, वहीं ईसाई समुदाय के जिन सदस्यों पर धर्म परिवर्तन के आरोप लगे हैं, उनके परिजनों का कहना है कि वे हिंदुत्व समूहों की लगातार प्रताड़ना से डर के साये में जीने को मजबूर हैं.
नई दिल्ली: हाल ही में कानपुर की दो चर्चों को दक्षिणपंथी हिंदुत्व समूहों द्वारा निशाना बनाते हुए ईसाई समुदाय के सदस्यों पर जबरन धर्मांतरण का आरोप लगाया गया . Location: Shyam Nagar, Kanpur, Uttar Pradesh
बीते शनिवार (4 मार्च) को अभिजीत नाम के एक शख्स ईसाई समुदाय के कई अन्य लोगों के साथ कानपुर के श्याम नगर में वर्ल्ड मिशन सोसाइटी, चर्च ऑफ गॉड में प्रार्थना कर रहे थे. बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कुछ लोगों के समूह ने सुबह करीब 11:30 बजे प्रार्थना बाधित की और यह दावा किया कि अभिजीत, रजत, जीवन, शिवांश, शीतल और राणा ‘लोगों का ईसाई धर्म में धर्मांतरण कर रहे थे.’ Vishwa Hindu Parishad members forced their entry into a house and accused the Christian occupants of “forced religious conversions.”
Police took six people in custody. pic.twitter.com/oj3i6sOJyU
— HindutvaWatch (@HindutvaWatchIn) March 6, 2023