![कानपुर: जल्द शिफ्ट होगा मंधना रेलवे क्रॉसिंग, लोगों को मिलेगा जाम से छुटकारा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/07/7f4ce0a039e55b6e67f73b5d608c89b3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
कानपुर: जल्द शिफ्ट होगा मंधना रेलवे क्रॉसिंग, लोगों को मिलेगा जाम से छुटकारा
ABP News
पीएम नरेंद्र मोदी ने कानपुर में मंधना रेलवे क्रॉसिंग को शिफ्ट किए जाने की मंजूरी दे दी है. इससे लोगों को जाम से छुटकारा मिलेगा.
Kanpur Railway Crossing: कानपुर में अनवरगंज मंधना रेलवे क्रॉसिंग की समस्या से जल्द समाधान मिल सकता है. दरअसल, खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे रूट को शिफ्ट किए जाने के लिए हामी भर दी है. बता दें कि अनवरगंज रेलवे स्टेशन से कासगंज के लिए जाने वाली रेलवे लाइन शहर के बीचो बीच से गुजरती है. 16 किमी के इस रूट में कई रेलवे क्रॉसिंग पड़ते हैं. जिसके कारण क्रॉसिंग के दोनों ओर भारी जाम लग जाता है. कानपुर के सांसद सत्यदेव पचौरी ने भी इसे शिफ्ट करने की मांग की थी. पचौरी ने पीएम मोदी से भी इसकी मांग की थी. बीजेपी सांसद ने बताया कि पीएम ने रेलवे क्रॉसिंग को शिफ्ट किए जाने की हामी भर दी है. व्यापारी संगठन सालों से इस क्रॉसिंग को हटाने मांग कर रहे थे.More Related News