
कानपुर को कैराना बनाने की कोशिश, हिंदू परिवारों पर घर छोड़ने और धर्म परिवर्तन का बनाया जा रहा है दबाव
ABP News
कानपुर में पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी लगातार उनपर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे थे. सीधे तौर पर आरोपियों की तरफ से धमकी दी जाती थी कि या तो धर्म बदल लो या फिर कहीं और चले जाओ.
कानपुर: हमारे देश में सभी को धार्मिक आजादी का अधिकार मिला हुआ है लेकिन फिर भी कई लोग अपने धर्म को दूसरे धर्म पर थोपने की कोशिश करते रहते हैं. कानपुर में एक लड़की के साथ हुई छेड़खानी की वारदात को लेकर जब एबीपी गंगा की टीम ने गहराई में जाकर देखा तो मामला जबरन धर्म परिवर्तन या फिर कैराना की तरह पलायन कराने की नापाक कोशिश का निकला. मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार रात हुई किशोरी से छेड़छाड़ और उसके घर पर हमला करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके एक साथी को तो गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन, मामले में अभी भी कई आरोपी फरार हैं. पुलिस ने इसके लिए तीन टीमें गठित भी कर दी हैं. कई आरोपी तो परिवार समेत फरार हो गए हैं.More Related News