कानपुर: कोरोना से सरकारी आंकड़ों में कुछ ही मौतें दर्ज, श्मशान घाट पर जगह नहीं
BBC
उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार पाए जा रहे हैं लेकिन सरकारी आंकड़ों में वहां पर इससे कुछ ही मौतें हुई हैं जबकि तस्वीर इससे उलट है.
कानपुर में गुरुवार को सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या तीन थी जबकि एक स्थानीय अख़बार ने दावा किया कि उस दिन शहर के विभिन्न श्मशान घाटों पर 476 शव जले, जिनमें बड़ी संख्या में उन लोगों के शव थे जिनकी मौत कोरोना संक्रमण से हुई. सरकारी आंकड़ों में अगले दिन यानी शुक्रवार को भी कोरोना संक्रमण से मृतकों की संख्या 6 बताई गई जबकि श्मशान घाटों की स्थिति यह है कि वहां रात दिन चिताएं जल रही हैं और ज़्यादातर मौतें कोरोना संक्रमण की वजह से बताई जा रही हैं. कानपुर के अस्पतालों में वैसे ही कोरोना मरीज़ों के लिए जगह की किल्लत है जैसे राज्य के अन्य शहरों में और ऑक्सीजन के लिए वैसे ही हाहाकार मचा हुआ है जैसे पूरे देश में. यहां तक कि होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को भी दवाइयां और ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही हैं और लोग होम आइसोलेशन में भी मर रहे हैं.More Related News