
कानपुरः वेंटिलेटर की संख्या बताने में उलझा हैलट प्रशासन, पहले 179 तो दूसरी बार में 151 हुआ आंकड़ा
ABP News
कोरोना संक्रमण काल के बीच कानपुर हैलट का गैर जिम्मेदाराना रवैया सामने आया है. यहां हैलट प्रशासन से मांगी गई वेंटिलेटर की जानकारी में दो अलग अलग लिस्ट में दो अलग आंकड़े भेजे गए हैं. कानपुर हैलट प्रशासन ने पहली लिस्ट में कुल वेंटिलेटर 179 बताए गए हैं, जबकि दूसरी लिस्ट में 151 वेंटिलेटर बताये गये हैं.
कानपुरः देशभर में जहां कोरोना संक्रमण के कारण रोजाना हजारों की संख्या में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. इसी बीच कानपुर हैलट का गैर जिम्मेदाराना रवैया सामने आया है. यहां हैलट प्रशासन से मांगी गई वेंटिलेटर की जानकारी में दो अलग अलग लिस्ट में दो अलग आंकड़े भेजे गए हैं. जिसके बाद शासन ने हैलट प्रशासन से जवाब मांगा है. दो अलग लिस्ट में अलग आंकड़ेMore Related News