![काजोल ने शेयर की फोटो, एक साथ नजर आए इतने सारे सेलेब्स...देखें थ्रोबैक Photos](https://c.ndtvimg.com/2021-09/q6jgdrfg_kajol_625x300_02_September_21.jpg)
काजोल ने शेयर की फोटो, एक साथ नजर आए इतने सारे सेलेब्स...देखें थ्रोबैक Photos
NDTV India
सिंदूर में रंगे सेलिब्रिटीज़ की तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा पसंद की जा रही है. दरअसल काजोल के एक फैन पेज से इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है.
त्योहारों का रंग बॉलीवुड के सितारों पर भी खूब चढ़ता है. बॉलीवुड में बड़े एक्साइटमेंट के साथ सारे फेस्टिवल्स इंजॉय किए जाते हैं. फिर वो दुर्गा पूजा हो दशहरा या फिर सिंदूर खेला. बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक खूबसूरत बंगाली बालाएं हैं जिनका अलग ही अंदाज़ इन त्योहारों पर देखने को मिलता है. हाल ही में कुछ ऐसी ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं जिसमें विजयदशमी पर बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस काजोल और रानी मुखर्जी सिंदूर के रंग में रंगी नजर आ रही हैं. दरअसल ये पिछले साल के दशहरे की तस्वीरें है जब दुर्गा पूजा के दौरान सिंदूर खेला की रस्म की जाती है. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है किस तरह बॉलीवुड के सितारे फेस्टिवल्स को एंजॉय करते हैं.More Related News