
काउंटी XI के खिलाफ मैच में मयंक अग्रवाल को मिलेगा रोहित के साथ ओपनिंग का मौका, पंत को लेकर आई यह UPDATE
NDTV India
भारतीय टेस्ट एकादश (County Select Xi vs Indians) में अपनी जगह फिर से हासिल करने के लिए सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (ayank Agarwal) का संघर्ष मंगलवार से काउंटी एकादश (County Select Xi) खिलाफ तीन दिवसीय मैच से शुरू होगा जहां उनके सबसे अच्छे दोस्त केएल राहुल नियमित विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अनुपस्थिति में विकेट के पीछा मोर्चा संभालेंगे
भारतीय टेस्ट एकादश (County Select Xi vs Indians) में अपनी जगह फिर से हासिल करने के लिए सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (ayank Agarwal) का संघर्ष मंगलवार से काउंटी एकादश (County Select Xi) खिलाफ तीन दिवसीय मैच से शुरू होगा जहां उनके सबसे अच्छे दोस्त केएल राहुल नियमित विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अनुपस्थिति में विकेट के पीछा मोर्चा संभालेंगे. इस मैच को प्रथम श्रेणी मुकाबले का दर्जा हासिल है, जो भारतीय टीम के साथ पिछले कई वर्षों में पहला मौका है. पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का मानना था कि ‘आधिकारिक मैच' के होने से सभी खिलाड़ियों को अभ्यास का मौका नहीं मिलता है. टीम प्रबंधन हालांकि, अगले महीने टेस्ट श्रृंखला (Test Series) शुरू होने से पहले लय हासिल करने के लिए प्रथम श्रेणी मैच खेलना चाहता था.More Related News