![कांधार वाणिज्य दूतावास से भारतीय राजनयिक व अधिकारियों को सुरक्षित निकाला गया : सूत्र](https://c.ndtvimg.com/taliban-generic-650_625x300_1530457303276.jpg)
कांधार वाणिज्य दूतावास से भारतीय राजनयिक व अधिकारियों को सुरक्षित निकाला गया : सूत्र
NDTV India
कांधार वाणिज्य दूतावास से भारतीय राजनयिक व अधिकारियों को सुरक्षित निकाला गया : सूत्र
तालिबान लड़ाकों द्वारा अफगानिस्तान के दक्षिणी शहर के आसपास के प्रमुख इलाकों पर कब्जा करने के बाद भारत ने कांधार वाणिज्य दूतावास से राजनयिकों और सुरक्षा कर्मियों को भारतीय वायु सेना के विमान से निकाला है. सूत्रों ने ये जानकारी दी है.More Related News