कांग्रेस सांसद राजीव सातव की हालत नाजुक, अप्रैल में कोरोना से हुए थे संक्रमित
NDTV India
राजीव सातव महाराष्ट्र से राज्य सभा के सदस्य हैं. इससे पहले वो लोकसभा सांसद थे. बता दें कि 2014 के चुनावों में वे महाराष्ट्र के हिंगोली से निर्वाचित हुए.
कोरोना वायरस से संक्रमित कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य राजीव सातव को एक नया विषाणु संक्रमण हो गया है और उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है.महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी. जालना में संवाददाताओं से बात करते हुए टोपे ने कहा, "सातव धीरे-धीरे ठीक हो रहे थे, लेकिन उनका स्वास्थ्य दोबारा खराब हो गया और अब उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. डॉक्टरों को पता चला है कि वह साइटोमेगालोवायरस से संक्रमित हो गए हैं. इस मामले में विशेषज्ञों की सलाह ली जा रही है."More Related News