
कांग्रेस सरकार में जान-बूझकर ऑक्सीजन की बर्बादी?पुराना है वीडियो
The Quint
Oxygen। ऑक्सीजन लीक का नहीं है ये वीडियो, 2020 में राजस्थान में एक टैकर से अमोनिया लीक हुई थी जिसका वीडियो ऑक्सीजन लीक का बताकर शेयर किया जा रहा है। Video is not of oxygen leak, Ammonia was leaked in 2020 from a Tanker in Rajasthan
कोरोना महामारी की दूसरी लहर की वजह से देश में ऑक्सीजन की किल्लत की कई खबरें सामने आई हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार को दुनिया के सामने बदनाम करने के लिए कांग्रेस शासित राज्यों में ऑक्सीजन की बर्बादी की जा रही है. वीडियो में एक गैस टैंकर से गैस लीक होते हुए दिख रही है.हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि वायरल वीडियो 2020 का है और राजस्थान के जयपुर में टैंकर से अमोनिया गैस का लीक हुई थी. एक स्थानीय रिपोर्टर ने हमें बताया कि जिस अंडरपास के नीचे से टैंकर गुजर रहा था, उसकी छत पर टैंकर का वॉल्व टकराया और गैस लीक हो गई. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि टैंकर की ऊंचाई उस अंडरपास की छत से ज्यादा थी.दावावीडियो को शेयर कर दावे में लिखा जा रहा है: “कांग्रेस शासित राज्यों में ऑक्सीजन इस तरह बर्बाद की जा रही है, विश्व मे सिर्फ केंद्र सरकार ओर भारत को बदनाम करने के लिए ।”पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)कई लोगों ने इस वीडियो को इसी दावे के साथ फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया है. कुछ ने ये भी बताया है कि ये वीडियो राजस्थान के जयपुर का है. इन पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.क्विंट की WhatsApp टिपलाइन में भी इस वीडियो से जुड़ी क्वेरी आई है.पड़ताल में हमने क्या पायाहमने InVid का इस्तेमाल करके वायरल वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा. इसके बाद, मिले हुए फ्रेम में Yandex पर रिवर्स इमेज सर्च करके देखा. हमें यूट्यूब पर जुलाई 2020 में अपलोड किया गया एक वीडियो मिला, जिसमें यही विजुअल थे.ये वीडियो 25 जुलाई 2020 को अपलोड किया गया था(फोटो: Altered by The Quint)वीडियो में टैंकर से लीक हो रही गैस अमोनिया हैहमने यूट्यूब पर घटना से संबंधित जरूरी कीवर्ड सर्च किए. हमें 24 जुलाई 2020 का एक वीडियो मिला जिसे Rajasthan Patrika ने अपलोड किया था. इस बुलेटिन में वायरल हो रहे विजुअल देखे जा सकते हैं. इसमें बताया गया था कि ये घटना जयपुर के शिवदासपुरा इलाके में हुई थी.Patrika की एक अन्य रिपोर्ट में बताया गया है कि टैंकर में अमोनिया गैस थी जो लीक होने लगी.Dainik Bhaskar ने भी इस घटना को कवर किया था और बताया था कि टैंकर एक अंडरपास से निकल रहा था, तभी उसका वॉल्व अंडरपास की छत से टकरा गया और गैस लीक होने लगी. दमकल और पुलिस मौके पर पहुंच गई थी ...More Related News