'कांग्रेस मेरा अतीत और अतीत पर मैं बात करके समय बर्बाद नहीं करना चाहता', ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान
ABP News
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हमें विश्वास है कि हम 2023 में मध्य प्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सरकार बनाएंगे. देश की जनता ने एक ऐतिहासिक नतीजा डबल इंजन की सरकार को दिया है.
हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार के बाद उनसे अपनी पार्टी को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने उस पर कोई रिएक्शन देने से साफ मना कर दिया. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि कांग्रेस मेरा अतीत था और मैं अपने अतीत पर अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता. पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले 7 वर्षों में एक जन-केंद्रित सरकार बनाई है. हमें विश्वास है कि हम 2023 में मध्य प्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सरकार बनाएंगे. देश की जनता ने एक ऐतिहासिक नतीजा डबल इंजन की सरकार को दिया है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ये बयान ऐसे समय में दिया है, जब कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की लगातार मांग उठ रही है और आज ही कांग्रेस कार्य समिति की बैठक हुई थी. उम्मीद की जा रही थी कांग्रेस के नेतृत्व परिवर्तन को लेकर इस मीटिंग में कोई बड़ा फैसला किया जा सकता है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्य समिति (CWC) ने हालिया विधानसभा चुनावों में पार्टी की करारी शिकस्त पर रविवार को मंथन करने के साथ ही पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से आग्रह किया गया कि वह संगठनात्मक चुनाव संपन्न होने तक अध्यक्ष बनी रहें और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए जरूरी कदम उठाएं.