कांग्रेस में सुलह की कोशिश: नेतृत्व ने ‘जी 23’ नेताओं से संपर्क साधा, सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं गुलाम नबी आजाद
ABP News
सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस नेतृत्व ने जी 23 के नेताओं को CEC और अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लेने वाली संस्थाओं में शामिल करने की बात कही है.
कांग्रेस नेतृत्व ने पार्टी के असंतुष्ट धड़े ‘जी 23’ से संपर्क साधने और उनका पक्ष सुनने की कवायद शुरू कर दी है. इसी के तहत हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बृहस्पतिवार को राहुल गांधी से मुलाकात की. अब इस समूह के प्रमुख सदस्य गुलाम नबी आजाद शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं.
‘जी 23’ समूह से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इन नेताओं ने उन कदमों के बारे में चर्चा की है जो उनके मुताबिक कांग्रेस को मजबूत करने के लिए जरूरी हैं. उन्होंने यह फैसला भी किया कि वे अपने इस पक्ष से नेतृत्व को अवगत कराएंगे कि उनकी मंशा सिर्फ पार्टी के संगठन को मजबूत करने की है ताकि ‘भारत के विचार (आइडिया ऑफ इंडिया) को बचाया जा सके क्योंकि यह काम सिर्फ कांग्रेस कर सकती है.’