![कांग्रेस में खींचतान : पंजाब के बाद राजस्थान में 'सुलह का फॉर्मूला तैयार', पार्टी नेतृत्व खत्म करेगा गुटबाजी](https://c.ndtvimg.com/2020-07/hs263g2k_sachin-pilot-ashok-gehlot-650_650x400_20_July_20.jpg)
कांग्रेस में खींचतान : पंजाब के बाद राजस्थान में 'सुलह का फॉर्मूला तैयार', पार्टी नेतृत्व खत्म करेगा गुटबाजी
NDTV India
राज्य में कैबिनेट का विस्तार होना है और 9 नए मंत्री बनाए जाने हैं. इसमें कितने पायलट समर्थक होंगे इस पर विचार जारी है.
पंजाब के बाद अब राजस्थान कांग्रेस में जारी खींचतान को खत्म करने की कवायद तेज हो गई है. अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच जारी खींचतान को दूर करने के लिए कांग्रेस महासचिव और राजस्थान के प्रभारी अजय माकन फिर जयपुर के दौरे पर पहुंच रहे हैं. वह आज जयपुर पहुंचेंगे और अगले दो दिनों तक यहीं रहेंगे. अजय माकन और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल पिछले हफ़्ते भी जयपुर का दौरा कर चुके हैं.More Related News