'कांग्रेस में किराएदार थोड़ी हैं, कोई धक्का देकर निकालेगा तो दूसरी बात है', पार्टी छोड़ने की अटकलों पर बोले मनीष तिवारी
AajTak
Punjab Assembly Elections 2022: पंजाब में होने वाले मतदान से कुछ दिन पहले ही पूर्व सांसद अश्विनी कुमार ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. अश्विनी कुमार के इस्तीफा देने के बाद मनीष तिवारी ने कांग्रेस पार्टी पर गंभीर सवाल खड़ा किया था.
पंजाब के आनंदपुर साहिब से कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी (Congress leader Manish Tiwari ) ने पार्टी को छोड़ने की अटकलों के बीच बड़ा बयान दिया है. मनीष तिवारी ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी में किराएदार नहीं है बल्कि हिस्सेदार हैं. अगर उन्हें कोई धक्का देकर निकालेगा तो बात अलग होगी. #WATCH | "Will not leave Congress party but if someone wants to push me out (dhakke mar kar bahar nikalega) of the party that's a different thing," Congress leader Manish Tiwari (16.02) pic.twitter.com/5MHAsClCx3
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.