कांग्रेस बोली- सावरकर समझा क्या, नाम राहुल गांधी है...BJP नेता किरण रिजिजू ने हाथ जोड़कर की ये विनती
AajTak
पुलिस से मुलाकात के बाद राहुल गांधी अपने आवास से खुद कार ड्राइव करते हुए निकले थे. उनकी कार चलाते हुए फोटो ट्वीट करते हुए कांग्रेस ने लिखा था, "सावरकर समझा क्या, नाम- राहुल गांधी है."
कांग्रेस पार्टी के ट्वीटर हैंडल से राहुल गांधी की एक तस्वीर शेयर कर उसकी तुलना वीर सावरकर से करने पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और देश के कानून मंत्री किरण रिजिजू ने जवाब देते हुए कहा कि कृपया महान आत्मा वीर सावरकर का अपमान न करें. हाथ जोड़कर विनती कर रहा हूं.
किरण रिजिजू ने ट्वीट किया, 'कृपया महान आत्मा वीर सावरकर का अपमान न करें. हाथ जोड़कर विनती कर रहा हूं'
दरअसल, राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के आखिरी दिन एक बयान दिया था कि अब भी महिलाओं का यौन शोषण हो रहा है. इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने 16 मार्च को राहुल गांधी को नोटिस भेजकर सवाल पूछा था कि वो कौन सी महिलाएं हैं, जिन्होंने ऐसा कहा है. राहुल गांधी उनकी डिटेल्स दिल्ली पुलिस को दें. राहुल गांधी के इसी बयान के मामले में रविवार को दिल्ली पुलिस उनके आवास पर पहुंच गई. पुलिस के इस एक्शन के बाद कांग्रेस ने हल्ला बोल दिया. एक-एक कर कई कांग्रेस नेता उनके आवास पर पहुंचने लगे.
पवन खेड़ा, अशोक गहलोत, शक्ति सिंह गोहिल, अभिषेक मनु सिंहवी और जयराम रमेश राहुल के आवास पर पहुंच गए. हालांकि पुलिस ने पवन खेड़ा को पहले घर के अंदर जाने से रोक दिया था, लेकिन बाद मे उन्हें परमिशन दे दी गई. पवन खेड़ा ने कहा कि राहुल गांधी को डराने की कोशिश की जा रही है. सरकार को क्या लगता है वह डर जाएंगे?
पुलिस से मुलाकात के बाद राहुल गांधी अपने आवास से खुद कार ड्राइव करते हुए निकले थे. उनकी कार चलाते हुए फोटो ट्वीट करते हुए कांग्रेस ने लिखा था, "सावरकर समझा क्या, नाम- राहुल गांधी है."
हिमंत बिस्वा सरमा का हमला उधर, हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी द्वारा महिलाओं के यौन शोषण वाले बयान पर कहा कि राहुल गांधी (कथित यौन उत्पीड़न की) पीड़ित महिलाओं के नाम नहीं बताएंगे तो उन्हें न्याय कैसे मिलेगा?
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.